गिरडीह, नवम्बर 18 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र के घोड़थम्भा-बरजो मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया के पास गिट्टी से भरा एक हाइवा (जेएच 11 के 7721) बरजो की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से अनियंत्रित रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश में हाइवा चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और हाइवा सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने में मदद की। चालक को सुरक्षित देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर और हाईवा चालकों द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने बताया कि विद्यालय से महज 50 मीटर की दूरी ...