घाटशिला, नवम्बर 16 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-जादूगोड़ा मार्ग पर बड़ा सिगदी के पास जमशेदपुर-बागुनहातु के ठेकेदार पवित्र शाह शुक्रवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से पोटका से कालिकापुर की ओर जा रहे थे। शाम के समय, वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो। पोटका पुलिस द्वारा उन्हें इलाज को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया था, अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने और ड्राइवर की पहचान करने की एवं कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...