नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत की महिला क्रिकेट स्टार दीप्ति शर्मा ने लड़कियों से बड़ा सपना देखने और उनके माता-पिता से उन्हें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ज्यादा माता-पिता का विश्वास और हौसला बढ़ाना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह विश्वास युवा लड़कियों को चैंपियंस के बराबर खड़े होने में मदद करता है। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में शनिवार को हिस्सा लेते हुए दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई की वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए दीप्ति बताती हैं, वह अपने भाई का खेल देखने के लिए मैदान जाती थी। एक दिन वह सीढ़ियों पर बैठी थी, अचानक एक गेंद उनकी तरफ आई। दीप्ति ने कहा कि उन्होंने गेंद को करीब 40-50 मीटर दूर से वापस फेंका जो सीधे स्टंप पर लगी। तभी वहा...