संवाददाता, अप्रैल 30 -- यूपी के मैनपुरी में पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट के साथ एनकाउंटर में मंगलवार को हिस्‍ट्रीशीटर जीतू ठाकुर मारा गया। जीतू ठाकुर का हाथरस जंक्शन क्षेत्र में अच्‍छा-खासा आंतक था। वह लगातार अपराध कर रहा था। उसके इन कारनामों से बाहर वालों के साथ ही परिवार वाले भी कम परेशान नहीं थे। उसकी पत्‍नी ने भी राशन डीलर हत्याकांड से पहले ही उससे नाता तोड़ लिया था। वह अपने मायके जाकर रहने लगी थी। गांव में उसकी मां रहती अकेली है। उसका छोटा भाई भी दिल्ली में रहता है। हिस्ट्रीशीटर जीतू शुरु से ही जरायम की दुनिया में आ गया, क्‍योंकि उसका बड़े भाई कल्लू पर कई मुकदमे दर्ज थे। अपने बड़े भाई की तरह वह भी बदमाश बनता जा रहा था, लेकिन करीब दस साल पहले जीतू के भाई कल्लू की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी। उसके खिलाफ भी हत्या सहित कई संगीन मामले द...