जमशेदपुर, जुलाई 25 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के चाकड़ी पंचायत अंतर्गत बड़ा रामगढ़ गांव में लगातार हो रही बारिश से एक घर ढह गया। इस घर में रखे16 भेड़ दब गए जिससे 12 भेड़ की मौत हो गई जबकि 4 भेड़ घायल हुए हैं। घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी अनुसार हीरा माझियान का एजबेस्टस छत वाला गोहाल घर (पशु आवास) रात में भरभरा कर गिर गया। घर के अंदर 16 भेड़ और गाय बैल बंधें थे। घर की दीवार और एजबेस्टस छत से दबकर 12 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 4 भेड़ व बैल को चोट लगी है। सूचना पाकर मुखिया संगीता सरदार व पंचायत सचिव निकुंज मंडल घटना स्थल पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। मुखिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत से सहायता राशि दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...