दुमका, दिसम्बर 28 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत के भोड़ाबदार गांव निवासी दिव्यांग रामकृष्ण राय उम्र 59 वर्ष की मौत बड़ा मधुमक्खी के काटने से रविवार अगले सुबह हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने बहन के घर जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सड़मरा बसबुटिया गांव तीन दिन पहले गया था कल दोपहर घर के बहार टहल रहा था इस दौरान बड़ा मधुमक्खी का झुंड इस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयें। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में उठाकर दुमका मेडिकल कॉलेज ले गया जहाँ इलाज के दौरान रामकृष्ण की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में शौक लहर है। वहीं इंटर स्टेट माइग्रेन मजदूर यूनियन का प्रभारी अनिल टुडू बताया कि पास के नदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...