अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। बड़ा भक्तमाल मंदिर के संस्थापक आचार्य साकेत वासी महंत रामशरण दास की 50 वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रामनगरी के संत-महंतो ने उनके चित्र पट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंदिर के महंत अवधेश दास ने सभी संतों का अभिनंदन किया। इसके पूर्व यहां चल रहे नौ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति हो गयी। इस अवसर पर बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महंत रामशरण दास सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने आराध्य की सेवा के साथ गौसेवा व संत सेवा करते निर्बलों व असहायों की सेवा को भी प्रमुखता दी। उस परम्परा को वयोवृद्ध महंत कौशल किशोर दास व वर्तमान पीठाधीश्वर महंत अवधेश कुमार दास आगे बढ़ा रहे हैं। महंत अवधेश कुमार दास न...