मुंगेर, मई 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज शीतला स्थान निवासी स्व. चंदर चौधरी की पत्नी सुनैना देवी ने अपने बड़ा बेटा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में सुनैना देवी ने बताया है कि मुझे दो बेटे हैं बड़ा सूरज चौधरी और छोटा नीरज चौधरी। लेकिन मेरा बड़ा बेटा सूरज चौधरी हमेशा मेरे साथ मारपीट करता है। जिसमें उसकी पत्नी शिल्पा देवी भी मुझे पीटती है। बड़ा बेटा की मार से ही मेरे पति की मौत हो गई। मै अपने छोटा बेटा के साथ ही रहती हूं। कई बार पंचायत के मुखिया और सरपंच ने भी बड़ा बेटा को ऐसा नहीं करने को लेकर समझाया लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता है। बराबर बीस हजार रुपया और बिजली बिल सहित गेहूं और चावल मांगता है और नहीं देने पर मारपीट करता है। रात में ही बड़ा बेटा और ...