बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बड़ा बाईपास पर किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। सीतापुर में थाना महोली क्षेत्र के गांव चित्तौड़ निवासी मंजीत उर्फ अनुराग (25) हरिद्वार में किसी फैक्ट्री में नौकरी करते थे। रविवार शाम वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बड़ा बाईपास पर बिथरी चैनपुर में लालपुर गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त कर उसके मोबाइल से ही परिवार वालों को सूचना दी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...