दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। बड़ा बांध छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को धर्मस्थान मंदिर प्रांगण में प्रेम केशरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पावन छठ महापर्व का आयोजन बड़ा बांध तालाब में धूमधाम, भक्ति और श्रद्धा के साथ किया जाएगा। बैठक में यह तय किया गया कि तालाब परिसर की आकर्षक सजावट, संपूर्ण सफाई, मेला संयोजन, अर्घ्य हेतु श्रद्धालुओं को निःशुल्क दूध, अगरबत्ती, दातून, शुद्ध घी, दीप आदि सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक डिजिटल लाइट सजावट, मुख्य द्वार निर्माण, छठ महारानी द्वार निर्माण तथा टीन बाजार चौक, श्रीराम पाड़ा चौक, ज्ञानदा सिनेमा रोड, शिवपहाड़ चौक, न्यू बांध पाड़ा चौक और दुर्गास्थान चौक सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर भी इलेक्ट्रिक स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। इ...