मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर 45 का बड़ा बरियारपुर मोहल्ला नगर निगम में शामिल होने के चार साल बाद भी शहरी सुविधाओं से कोसों दूर है। यह वार्ड करीब चार साल पहले बरियारपुर पंचायत से निकलकर मोतिहारी नगर निगम का हिस्सा बना। इस बदलाव के साथ ही वार्ड के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी उम्मीदें निराशा में बदल गईं। आज भी यहां की अधिकतर सड़कें जर्जर हैं, गलियां कच्ची हैं और जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। पंचायती राज के समय का बना नाला जीर्णोद्धार की प्रतीक्षा में है, इसके स्लैब टूट गए हैं, और गंदगी सड़कों पर पसरी रहती है। गलियों में नहीं बनी पक्की सड़क: वार्ड 45 में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। गद्दी चौक से आश्रम तरफ जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क खस्ताहाल स्थिति म...