नई दिल्ली, मई 16 -- केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो अतिरिक्त मुख्य सचिवों और एक प्रमुख सचिव समेत दिल्ली सरकार के कई शीर्ष नौकरशाहों का तबादला अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कर दिया। ये सभी अधिकारी AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के हैं। इनमें से 1994 बैच के IAS अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा का तबादला जम्मू-कश्मीर कर दिया गया, वे अबतक दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनके अलावा 1995 बैच के अधिकारी अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया, वे अबतक दिल्ली सरकार में पर्यावरण और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे, जबकि सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर कुमार का तबादला ...