घाटशिला, अगस्त 2 -- मुसाबनी। केंदीय विद्यालय सुरदा के स्थानांतरण के विरोध में शुक्रवार से विद्यालय के गेट के समीप प्रखंड प्रमुख नेता सह आजसू नेता रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। धरना स्थल पर अपने संबोधन में रामदेव हेंब्रम ने कहा कि जब तक स्थानांतरण के निर्णय को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना चलता रहेगा। अगर विद्यालय बड़ा पहाड़ गांव जाता है, तो बहुत बड़ा क्षेत्र शिक्षा से दूर हो जाएगा। वहां डिफेंस विभाग के अलावे किसी भी बच्चे का नामांकन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि घाटशिला के विधायक वर्तमान में शिक्षा मंत्री हैं, उनकी भी जिम्मेदारी है इसका समाधान निकालें, इस मामले में जमशेदपुर के सांसद को भी हस्तक्षेप करने की जरूरत है। यह शिक्षा के अधिकार की बात है। धरना को मुखिया पोरमा बानरा और सुकुरमनी हेंब्रम ने भी नैतिक समर्थन...