नई दिल्ली, मई 18 -- रियलमी अपनी नियो 7 सीरीज के नए फोन Realme Neo 7 Turbo को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन इस महीने के आखिर में चीन में एंट्री करने वाला है। यह कंपनी की नियो सीरीज का सबसे पावरफुल फोन होगा। रियलमी के एक अपकमिंग फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसमें फोन की चार्जिंग के बारे में जानकारी दी गई है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन का मॉडल नंबर RMX5062 है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 100 वॉट के चार्जर के साथ देखा गया है। माना जा रहा है कि यह फोन रियलमी नियो 7 टर्बो ही है। कंपनी ने अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu के लेटेस्ट वीबो पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नियो 7 टर्बो का एक ट्रांसपेरेंट एडिशन भी आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ...