पटना, दिसम्बर 25 -- बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी नेता रूपक सहनी की हत्या पर सियासत सुलग गई है। राजद ने इस घटना के बहाने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को लपेट लिया है। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता को सुरक्षा नहीं पाने वाली सरकार जनता को कितनी सुरक्षा देगी। बुधवार शाम करीब पांच बजे बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता रूपक सहनी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय रूपक शादीपुर घाट स्थित अपनी फोटोस्टेट की दुकान में बैठे थे। मृत्युंजय तिवारी ने तंग कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग हवा हवाई दावे करते रहते हैं। बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुका है। सुबह में गृह मंत्री दावा करते हैं कि अपराधी राज्य छोड़कर चले जाएंगे या सुधर जाएंगे। शाम को ही उनकी पार्टी के नेता की हत्या हो जाती है। इससे तो यही लगता ...