रांची, अप्रैल 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। बुधवार को चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने राज्य सरकार को बड़ा तालाब से गाद निकालने के लिए अब तक उठाए गए कदम की जानकारी शपथपत्र में देने को कहा है। रांची नगर निगम को भी बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देने को कहा है। इस पर अगली सुनवाई नौ जून को होगी। सुनवाई में निगम ने अदालत को बताया कि हरमू नदी की सफाई 10 और 11 अप्रैल को की गई थी। समय समय पर हरमू नदी और बड़ा तालाब की सफाई की जाती है। सफाई की तस्वीर भी हाईकोर्ट में पेश की गई। इस पर कोर्ट ने निगम को विस्तृत शपथपत्र दाखिल करने को कहा। झारखंड सिविल सोसाइटी की अधिवक्ता खुशबू कटारुका ने कोर्ट को बताया की बड़ा तालाब में गा...