नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- BSNL Reduced Rs 99 Validity: देश की एक प्रमुख सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने सबसे किफायती 99 रुपए वाली प्रीपेड प्लान की वैधता (validity) कम कर दी है। ये खबर सस्ते कम बजट के फोन यूजर्स में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस छोटे बदलाव का सीधा असर उनकी जेब पर पड़ता है। पहले यह प्लान 18 दिनों की वैधता के साथ आता था, लेकिन अब इसे घटाकर 15 दिन कर दिया गया है। यह बदलाव BSNL के मौजूदा यूजर्स के लिए सिर्फ एक वैलिडिटी कट नहीं है यह उनके हर महीने के खर्च को बढ़ा देगा। TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने इन बदलावों को बहुत चुप-चाप लागू किया है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस प्लान के सभी फायदों के बारे में: क्या हुआ है बदलाव? BSNL ने अपने पॉपुलर और सबसे सस्ते 99 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में चुपचाप एक बड़ा बदलाव क...