नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- जापानी कार निर्माता निसान (Nissan) ने भारतीय ग्राहकों को नए साल से पहले ही एक बड़ा संकेत दे दिया है। जनवरी 2026 से कंपनी अपनी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इस फैसले का असर फिलहाल निसान (Nissan) की एकमात्र बिकने वाली कार मैग्नाइट (Magnite) पर पड़ेगा, लेकिन आने वाले सालों में लॉन्च होने वाले नए मॉडल भी इससे अछूते नहीं रहेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट हो गई टैक्स फ्री! सिर्फ Rs.5.07 लाख में मिल रहा इसका बेस मॉडलजनवरी 2026 से महंगी होगी निसान मैग्नाइट फिलहाल, निसान इंडिया (Nissan India) के पोर्टफोलियो में सिर्फ मैग्नाइट (Magnite) सब-कॉम्पैक्ट SUV ही शामिल है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.62 लाख से 10.90 लाख के बीच है। सूत्रों के मुताबिक, जनवरी 2026 से इसक...