नई दिल्ली, मई 14 -- अगर आप MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अपनी इस पॉपुलर माइक्रो-ईवी की कीमतों में 35,700 तक का इजाफा कर दिया है। यानी अब आपको इस इलेक्ट्रिक कार के लिए थोड़ी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर Rs.1.70 लाख की छूटकितनी बढ़ी कीमतें? एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के बेस वैरिएंट (Executive) को सबसे बड़ा झटका लगा है। इसकी कीमत में 35,700 की बढ़ोतरी हुई है। इस प्राइस हाइक के बाद अब इसकी कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एक्साइट (Excite) वैरिएंट की कीमत में 16,000 और एक्साइट FC (Excite ...