नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Apple कल 9 सितंबर को अपने नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च करता है, और इस बार भी "Awe-Dropping" इवेंट में iPhone 17 सीरीज का खुलासा होने जा रहा है। इस लॉन्च के साथ ही Apple पुराने मॉडलों को धीरे-धीरे बंद कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ये चार मॉडेल Apple की आधिकारिक स्टोर्स और वेबसाइट से 9 सितंबर से उपलब्ध नहीं होंगे। यह Apple की ट्रेडमार्क स्ट्रेटेजी है, जिससे वे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सिंप्लिफाई करते हैं और नए मॉडल्स के लिए जगह बनाते हैं। यह बदलाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि ये वो मॉडल्स हैं जो अभी भी यूजर्स के बीच पॉपुलर हैं और जिनका सपोर्ट बढ़िया है। हालांकि थर्ड-पार्टी रिटेलर्स इन मॉडल्स को थोड़ी देर तक उपलब्ध रख सकते हैं, लेक...