नई दिल्ली, जनवरी 12 -- होंडा कार्स इंडिया एक बार फिर भारतीय बाजार में मजबूत वापसी की तैयारी में जुटी है। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में तीन ही गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें अमेज, सिटी और एलिवेट शामिल हैं। हालांकि, इनमें से एलिवेट कंपनी की इकलौती SUV है जिसे अब जनवरी 2026 के लिए महंगा कर दिया गया है। अगर आप होंडा एलिवेट (Honda Elevate) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, कंपनी ने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।बेस वैरिएंट को ज्यादा झटका कंपनी ने जनवरी, 2026 के लिए होंडा एलिवेट की कीमतों में अधिकतम 60 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी सभी वैरिएंट्स पर एक जैसी नहीं है। सबसे ज्यादा झटका बेस SV वैरिएंट को लगा है जिसकी कीमत करीब 59,900 रुपये बढ़ा दी गई है। इसके बाद इसकी शुरुआती एक्स-...