चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- गुवा । गुवा अयस्क खदान क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से जल मीनार स्थापना का कार्य तेज़ी से आरंभ हो गया है। जीओएम के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के निर्देशन में तथा उप महाप्रबंधक अनिल कुमार की देखरेख में 25 अप्रैल 2025 से बड़ा जामकुंडिया गांव में डीप बोरिंग के माध्यम से जल मीनार परियोजना की शुरुआत की गई। यह कार्य गुवा खदानों के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान के अनुसार गुवा अयस्क खदानों से जुड़े पांच चयनित सीएसआर गांवों जिसमें बड़ा जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, दुइया, गंगदा और घाटकुरी में कुल पाँच जल मीनारों की स्थापना की योजना बनाई गई है। इन जल मीनारों के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षित और निरंतर पेयजल आपूर्त...