लातेहार, अक्टूबर 3 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक नवरात्र व विजयदशमी का त्योहार महुआडांड़ प्रखण्ड में मां भवानी के प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। हिन्दू समुदाय के शंखनाद के साथ पूरे आस्था और भक्तिमय वातावरण में मां दुर्गा की विदाई की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहों में पुलिस बलों की तैनाती थी। इधर गुरुवार को महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संध्या 7:30 बजे पंडित सर्वेश पाठक के मंत्रोंच्चार के बीच महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी सुशीला केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं हिन्...