गिरडीह, जून 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लंबे समय के बाद आपसी समन्वय बनाकर नगर निगम, ट्रैफिक और नगर पुलिस शुक्रवार को सड़क पर उतरी और शहर के बड़ा चौक से लेकर गांधी चौक तक की सड़क को फुटपाथी दुकानदारों के कब्जे से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाओ इस अभियान की अगुवाई निगम के उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो और नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद कर रहे थे। अभियान की शुरुआत बड़ा चौक से की गई। इस दौरान सड़क कब्जा कर मजे से फल, सब्जी वगैरह बेच रहे फुटपाथ दुकानदार और इधर -उधर खड़े वाहनों को, जो सामने नजर आये उन्हें अभियान टीम ने सड़क से खदेड़ भगाया। टीम को देखकर कई दुकानदार ठेला छोड़ भाग गए, जिसे बाद में निगम ने जब्त कर लिया, वहीं सड़क पर खड़े वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। डेढ़...