नई दिल्ली, फरवरी 28 -- पुणे में बस स्टैंड पर एक युवती को हवस का शिकार बनाने वाला दत्तात्रेय गाडे पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। इसी बीच खबरें ये भी हैं कि गाडे आदतन अपराधी है। उसका नाम पहले रेप के अलावा पहले लूट और चेन खींचने के मामले में भी सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि उसके नाम कई केस दर्ज हैं और उसे अकसर मौका-ए-वारदात वाले बस स्टैंड के पास देखा जाता था।खुद को बताता था पुलिसवाला मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गाडे खुद को पुलिसवाला बताता था और अपराध को अंजाम देता था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में उसके खिलाफ चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। वह साल 2019 से अपराध के एक मामले में जमानत पर बाहर है।टैक्सी से करता था वारदात पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गाडे ने सा...