जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने शुक्रवार को 1.45 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। यह जमीन बड़ा गोविंदपुर में दो और गदड़ा में एक जगह पर है। इस जमीन की कुल कीमत ढाई करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है, क्योंकि यहां पर पौने दो लाख रुपये प्रति डिसमिल जमीन बिकती है। यह जमीन तीन जगहों पर अलग-अलग प्लॉट में है। तीनों जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने जमीन की चहारदीवारी कर रखी गई थी। हालांकि बुलडोजर से चहारदीवारी को ढहाकर जमीन को कब्जा में लेते हुए उस पर सरकारी जमीन होने का बोर्ड लगा दिया गया। किसी जगह पर प्रशासनिक टीम को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई की। इसके तहत जिन तीन जगहों से कब्जा हटाया गया उनमें से एक बड़ा गोविंदपुर मौजा में खाता नंबर 205, प्लॉट नंबर 851 और रकवा 45 ...