धनबाद, मई 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित बड़ा गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जनदेव जी का 519वां शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस धार्मिक दीवान कार्यक्रम में उच्च कोटि के हुजूरी रागी जत्था अरविंद सिंह जी निर्गुण तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब एवं कथावाचक बलदेव सिंह सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। रागी जत्था और कथावाचक गुरु अर्जनदेव जी महाराज की गुरुवाणियों का सबद गायन एवं गुरु इतिहास कथावाचक प्रवचन के माध्यम से संगतों को निहाल करेंगे। 30 मई की सुबह रखे गए सहज पाठ की समाप्ति गुरुद्वारा के दीवान हाल में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...