नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- परिवार और राजनीति छोड़ने का ऐलान करने का बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य तेजस्वी और उनके साथियों पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने रविवार को लगातार दो ट्वीट करके परिवार की कलह सार्वजनिक कर दी। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव को किडनी देने को लेकर भी पछतावा जाहिर किया और कहा कि उनसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया। उन्होंने बताया कि उनसे यहां तक कहा गया कि करोड़ों रुपये लेकर और टिकट लेकर उन्होंने अपनी गंदी किडनी पिता लालू को दी थी। रविवार को दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने कहा, 'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भ...