आजमगढ़, अक्टूबर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बड़ा गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग को फोरलेन करने की मांग उठाई है। उन्होंने जिलाधिकारी से इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा है। एमएलसी ने डीएम को लिखे पत्र में बताया कि पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 में धर्मार्थ मार्गों के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के 700 करोड़ के बजट के सापेक्ष प्रस्ताव मांगा गया है। शहर में बड़ा गणेश मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थल है। वहां बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। मंदिर तक जाने के लिए रोडवेज बांध होते हुए कोतवाली के सामने से एक मार्ग है। जबकि दूसरा मार्ग शहर के अंदर से है। शहर के अंदर से जाने वाले मार्ग पर इस कदर अतिक्रमण है कि लोगों को कठिनाई होने के बाव...