अविनाश त्रिपाठी, जुलाई 18 -- धर्मान्तरण के साथ अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के बारे में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। छांगुर अपनी मधपुर उतरौला स्थित कोठी को आतंकी ट्रेनिंग कैम्प बनाने की तैयारी में था। एटीएस ने भी अपने एफआईआर में छांगुर से पूछताछ के बाद इस मामले का जिक्र किया है। एटीएस की एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि छांगुर अपनी एक बड़ी इमारत को टेरर कैम्प के रूप में इस्तेमाल करने की साजिश रच रहा था। जो राष्ट्रीय सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा था। एटीएस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों रिमांड के दौरान धर्मान्तरण के आरोपी छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने कई राज उगले हैं। एटीएस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान छांगुर का नेपाल के जरिये आईएसआई से कनेक्शन भी सामने आया है। वह अपनी अलीशान ...