नई दिल्ली, जुलाई 4 -- लाखों यूजर्स को पता तक नहीं कि भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio के प्लान्स से जुड़ा उनके साथ कैसा खेल हो रह है। जियो नहीं चाहता कि यूजर्स उनके सस्ते वाले प्लान्स से रीचार्ज करें और इसलिए उन्हें सस्ते प्लान्स दिखाता तक नहीं है। कई यूजर्स इसी वजह से अन्य प्लान्स से रीचार्ज कर लेते हैं और उन्हें पता तक नहीं कि उनसे सस्ते प्लान्स भी मौजूद हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। Jio सिम यूजर्स जब भी PhonePe, Google Pay, Paytm या फिर Amazon Pay जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से रीचार्ज करने जाते हैं, तो उन्हें कंपनी के वैल्यू प्लान्स और अफॉर्डेबल प्लान्स दिखाए ही नहीं जाते। इसके अलावा कुछ सस्ते रीचार्ज प्लान्स को भी लिस्ट से गायब कर दिया जाता है। यानी जो प्लान्स यूजर्स को आसानी से मिल...