नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा की ओर से 20 नवंबर को भारतीय मार्केट में नया Lava Agni 4 पेश किया जाएगा। फोन का डिजाइन कंपनी की ओर से पहले ही कन्फर्म कर दिया गया है और इसे Lava Agni 3 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। एल्युमिनियम बिल्ड वाले डिवाइस में MediaTek का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा और पिल शेप वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। Lava Agni 4 को 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसे लंबे वक्त से टीज कर रही है। MediaTek Dimensity सीरीज के प्रोसेसर वाले इस डिवाइस के कलर वेरियंट्स का खुलासा भी लावा की ओर से कर दिया गया है। कंपनी के X-अकाउंट पर फोन दो तरह के कलर वेरियंट्स- लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक में पेश किया गया है। इस डिवाइस की संभावित कीमत से जुड़े संकेत भी मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में टॉप 5G स्मार...