नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत में बिकने वाले ज्यादातर सस्ते स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनमें कई सिस्टम-लेवल सर्विसेज पहले से इंस्टॉल होती हैं। ये सेवाएं फोन को अपडेट रखने, सिक्योरिटी बनाए रखने और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए इंटरनेट की मदद से सर्वर से जुड़ती हैं। कई मामलों में ये सर्वर भारत के बाहर होते हैं इसलिए कुछ डाटा देश से बाहर ट्रांसफर हो सकता है। आइए आपको बताएं कि कौन सा डाटा फोन से विदेश भेजा जाता है। सबसे पहले तो आपका फोन अपने हार्डवेयर और पहचान से जुड़ी जानकारी सर्वर तक भेज सकता है। इसमें डिवाइस का मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन, हार्डवेयर ID और कुछ मामलों में IMEI जैसी पहचान शामिल होती है। इस डाटा का इस्तेमाल आम तौर पर सिस्टम अपडेट, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योरिटी से जुड़े कामों के लिए किया जाता है।फोन की...