कुशीनगर, अगस्त 3 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं सहित पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में खड्डा ब्लाक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गई। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि किसानों की खुशहाली व समृद्धि के लिए ही सरकार किसान सम्मान योजना लाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक क्लिक पर देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई। यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि किसान आत्मसम्मान और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम है। पूर्व की किसी सरकार ने किसानों के ...