नई दिल्ली, जून 5 -- Man Industries share: आमतौर पर किसी कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी उससे जुड़े किसी पॉजिटिव खबर की वजह से आती है। ऐसा ही एक शेयर- मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इस कंपनी के शेयरों में इंट्राडे ट्रेड में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और भाव 415 रुपये के पार पहुंच गया। यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे लगभग Rs.1,150 करोड़ का नया निर्यात ऑर्डर मिला है। बता दें कि पिछले एक महीने में शेयर में 45% की तेजी आई है।ऑर्डर की डिटेल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि यह ऑर्डर विभिन्न प्रकार के पाइपों की आपूर्ति के लिए एक इंटरनेशनल क्लाइंट से है। कंपनी को 6-12 महीनों के अंतराल में इस डील को पूरा कर देने की उम्मीद है। इससे पहले, फरवरी 2025 में स्टील पाइप निर्माता को Rs.250...