नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सरकार ने अब माल ढुलाई को भी इलेक्ट्रिक बनाने की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को एक नई योजना का ऐलान किया जिसके तहत अब इलेक्ट्रिक ट्रक खरीदने पर लोगों को मोटी सब्सिडी मिलेगी। दरअसल, सरकार पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत अगले 2 साल में 10,900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार का लक्ष्य है कि देश की सड़कों पर 5,600 इलेक्ट्रिक ट्रक उतारे जाएं।इतनी मिलेगी सब्सिडी इस योजना के तहत N2 और N3 कैटेगरी के इलेक्ट्रिक ट्रकों को फायदा मिलेगा लेकिन सब्सिडी सिर्फ N3 कैटेगरी के पुलर ट्रक (यानि जो माल खींचते हैं) पर लागू होगी। एक ट्रक पर 9.6 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। ये सब्सिडी सीधे खरीद मूल्य में छूट के तौर पर मिलेगी और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। यह भी पढ़ें- हुंडई की...