प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ नगर में बड़ा उदासीन अखाड़े की छावनी में महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक हुआ। उत्तराखंड के महंत राममुनि को अखाड़े के संतों और पंच परमेश्वरों ने गंगाजल, दूध से स्नान कराकर उनका अभिषेक किया। इसके बाद सभी ने उन्हें चादर ओढ़ाकर पट्टाभिषेक किया। नव नियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि के गुरु महामंडलेश्वर जागदीश मुनि हरिद्वार विधायक भी रह चुके हैं। पट्टाभिषेक में मुखिया महंत दुर्गादास, मुखिया महंत रामनौमी दास, मुखिया महंत महेशवरदास, महंत व्यास मुनि सहित सभी 13 अखाड़े के साधु संत रहे। नए पद को पाने के बाद महामंडलेश्वर राममुनि दास ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आगे भी काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...