लखनऊ, अगस्त 4 -- इमामबाड़ा क्षेत्र में 72 ताबूतों का जुलूस और दरिया वाली मस्जिद में आग का मातम किया जाना है। लिहाजा, मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात डायवर्जन किया गया है। इस अवधि में बड़ा इमामबाड़ा और जिन्नातों वाली मस्जिद की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - डालीगंज चौराहा/शाहमीना तिराहा से कोई भी वाहन जिन्नातों वाली मस्जिद/बड़ा इमामबाड़ा/रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। यह मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जाएंगे। - रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा से किसी भी प्...