जमशेदपुर, जून 22 -- पटमदा: बोड़ाम प्रखंड की रसिकनगर पंचायत अंतर्गत बड़ासुसनी गांव में हर साल की भांति इस साल भी रविवार को ग्रामीणों द्वारा जाहेर स्थान में आषाढ़ी पूजा की गई। पुजारी लम्बोदर कुंभकार व सहयोगी स्वपन कुंभकार, अजित कुंभकार, भीम कुंभकार व संतोष कुंभकार ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई। गांव के संजय कुंभकार ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और मन्नतें पूरी होने पर मुर्गियों की बलि चढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पूजा को सफल बनाने में सुभाष कुंभकार , दयानिधि कुंभकार, गोपाल कुंभकार, गणेश कुंभकार , दुलाल कुंभकार, परमेश्वर कुंभकार, बलराम कुंभकार, माधव कुंभकार, गंगाधर कुंभकार, राहुल कुंभकार, भीम कुंभकार व अनिल कुंभकार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

ह...