पिथौरागढ़, मई 18 -- पिथौरागढ़। जनपद के बडाबे व मडसौन गांव में इन दिनो कुमांऊनी फिल्म घुघति की शूटिंग हो रही है। यह फिल्म गिलबॉय्स मोशन पिक्चर्स की और से बनाई जा रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार पर अभिनेता देवा धामी है जो मेघा कुक्साल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के निर्देशक एमआई राज,फिल्म के निर्माता दीप गिल,प्रोडक्शन मैनेजर सत्येंद्र रावत व कलाकारों में जनार्दन उप्रेती, देबू रौतेला,अमन गिल और विशाल जैसे नाम फिल्म को मजबूती दे रहे है। यह फिल्म एक विवाहित जोड़े की कहानी है, जिसमें उसका पति शराब का आदी है और दिन-रात नशे में डूबा रहता है। फिल्म में 90 के दशक के परिवेश को विशेष रूप से दिखाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...