आदित्यपुर, मार्च 3 -- गम्हरिया। प्रखंड के बड़ामारी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगोत्री हेल्थ केयर एवं लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी एवं भागवत गीता एवं हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ.जेएन दास समेत डॉ. एसके प्रसाद, डॉ. पैंथोबी प्रसाद, डॉ. ललित गुप्ता समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...