घाटशिला, अगस्त 11 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के बड़मारा गांव में चाकुलिया को केरूकोचा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर उभरा एक गड्ढा विगत कई माह से दुर्घटनाओं का कारण बना था। बरसात में गड्ढा पानी से भर गया था और बाइक सवार लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने रविवार को श्रमदान से उक्त गड्ढे को भर दिया। इस गड्ढे की मरम्मत के लिए ग्रामीणों को घंटों पसीना बहाना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई माह से सड़क पर उक्त गड्ढा के कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं। बरसात में यह गड्ढा बड़ा हो गया। इसमें पानी भर जाने से राहगीरों, बाइक सवारों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। इसकी मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई। इसलिए ग्रामीणों ने श्रमदान से इसकी मरम्मत करन...