जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर। आदिवासी संस्कृति और विरासत के लिए विख्यात पश्चिम बंगाल के बड़ाभूम रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आद्रा मंडल स्थित बड़ाभूम स्टेशन पुरुलिया जिले में आसनसोल-टाटानगर-खड़गपुर मुख्य लाइन पर है। रेलवे बड़ाभूम स्टेशन के विकास में 7.35 करोड़ रुपये खर्च करेगा। बताया जाता है कि, बड़ाभूम आदिवासी संस्कृति का केंद्र है। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को जोड़ने वाले स्टेशनों का धार्मिक महत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...