जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- एनएच-33 पर बड़ाबांकी के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना में टाटा स्टीलकर्मी की मौत हो गई, जबकि उसके पांच साथी घायल हो गए। कार में छह लोग सवार थे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बारीडीह निवासी प्रमोद कुमार सिंह के रूप में की गई है। वहीं, घायलों में उमाशंकर नोनिया, नंदू यादव, परीक्षित बेनुधर, जय बनर्जी और बिनेश टुडू शामिल हैं। सभी टाटा स्टील कर्मी हैं। कार में वायर रॉड मिल विभाग के कमेटी मेंबर आरके सिंह भी सवार थे। वह चालक सीट के बगल में थे। सभी कर्मचारी सहकर्मी के जुड़वां बच्चा होने की खुशी में पार्टी मनाने हाइवे गए थे। मृतक प्रमोद कुमार सिंह और कमेटी मेंबर आरके सिंह का दो द...