सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बड़ाबरपानी में नव निर्माण संत पतरस पवित्र गिरजाघर का पवित्र संस्कार किया गया। गिरजाघर का संस्कार बिशप विंसेंट बरवा द्वारा आशीष जल छिड़ककर और फीता काटकर किया गया। बिशप की अगुवाई में मिस्सा पूजा का भी आयोजन किया गया। बिशप के साथ मिस्सा पूजा में फादर पीटर मिंज, फादर शैलेश, फादर एडमोन और फादर सुनील भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नी सह पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ उपस्थित थे। मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि यह गिरजाघर ईश्वर की महिमा का प्रतीक है। परंतु इससे भी बढ़कर यह हम सभी के लिए प्रेम, एकता और भाईचारे का घर है। मेरी प्रार्थना है कि संत पतरस पवित्र गिरजाघर हर व्यक्ति के जीवन में आशा की किरण बनकर चमके। यहां आने वाला हर मसीही शांति, सांत्वना और नई शक्त...