चाईबासा, सितम्बर 16 -- गुवा । मंगलवार को बड़ाजामदा सत्संग विहार में युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 138वां आविर्भाव दिवस महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ाजामदा के अलावा नोवामुंडी, किरीबूरु, गुवा, झींकपानी सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों सत्संगी परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और ठाकुर जी के चरणों में नतमस्तक होकर दर्शन एवं आशीर्वाद का लाभ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:33 बजे सामूहिक प्रार्थना एवं मांगलिक गान से हुई। इसके बाद सुबह 7:05 बजे पुनः सामूहिक प्रार्थना, ग्रंथ पाठ और भजन-कीर्तन आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर ठाकुर जी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट की। सुबह 8:30 बजे जलपान के पश्चात 11:15 बजे...