चाईबासा, दिसम्बर 16 -- गुवा, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र एवं रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। वे सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक बड़ा जामदा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उनसे मिल कर उनका ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया। कोड़ा ने बताया कि स्कूली बच्चों को रोजाना रेलवे ट्रैक पार कर आना-जाना पड़ता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र एवं रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। महाप्रबन्धक ने आश्वासन देते हुए कहा कि बच्चों को रेलवे ट्रैक पार न करना पड़े, इसके लिए जल्द ही ओवरब्रि...