चाईबासा, जुलाई 15 -- गुवा।बड़ाजामदा के माँ काली एवं शीतला मंदिर में मंगलवार की सुबह एक चमत्कार सरीखी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टंकीसाई निवासी युवक वीर नायक, पिता विजय नायक, मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से अंदर घुसा, लेकिन चोरी कर भागने से पहले ही वह मूर्ति के सामने बेहोश होकर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों के अनुसार युवक नशे की हालत में था और उसने टी-10 नामक नींद की गोलियां खा रखी थीं। उसने मंदिर के दानपेटी से नकद राशि निकाल ली थी और माँ की प्रतिमा पर लगे आभूषण भी उतार लिए थे। लेकिन नशे के प्रभाव के कारण वह भाग नहीं सका और मूर्ति के सामने ही बेसुध पड़ा रहा।सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुँचे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला। भीतर जाकर देखा तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। तुरंत इसकी सूचना समाजसेवी मदन गुप्ता को दी गई। उन्होंने मंदिर का दरवाजा...