चाईबासा, अगस्त 9 -- गुवा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में बीते 21 जुलाई की शाम 7 बजे शौच करने गई 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा को अकेली पाकर तीन दरिंदों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे उसी हालत में घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए थे। जाते-जाते स्वजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर निकल गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि एक फरार है। जेल भेजे गए आरोपियों में कर्मू रजक (इंद्रा कॉलोनी, बड़ाजामदा), सन्नी नायक (प्लॉटसाई, बड़ाजामदा) शामिल हैं। परिजनों को चार अगस्त को घटना के बारे चला पता जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग शादी-शुदा हैं। उनके बच्चे भी हैं। घटना का पता माता-पिता को तब हुआ जब बस्ती वालों को आपस में बातचीत करते वे सुने थे। छात्रा के पिता ने बेटी से पूछताछ...