चाईबासा, मई 20 -- गुवा । 18 मई की शाम आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने बड़ाजामदा क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 20 मई की दोपहर तक, लगातार दो दिन गुजरने के बावजूद क्षेत्र में विद्युत बहाली नहीं हो सकी है। इस संकट ने स्थानीय लोगों को अंधेरे और पानी के गंभीर संकट में झोंक दिया है। बड़ाजामदा क्षेत्र में जल आपूर्ति मुख्यतः जल मीनारों और डीप बोरिंग के समरसेबल पंपों के माध्यम से की जाती है। बिजली गुल होने से पंप पूरी तरह बंद हैं, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। तपती गर्मी के बीच लोगों की प्यास बुझाने का कोई जरिया नहीं बचा है।पेयजल संकट ने लोगों को प्राकृतिक स्रोतों की ओर मोड़ दिया है। कई लोग रेलवे स्टेशन से पानी भरकर ला रहे हैं तो कुछ वाहन...